लातूर – महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक रोड एक्सीडेंट में सात लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. यह घटना लातूर-नांदेड महामार्ग में आज सुबह 4.30 बजे के करीब घटी. लातूर से पांच किलोमीटर की दूरी पर कोलपा गांव के पास यह घटना घटी. ओवरटेक करने के चक्कर में यह दुर्घटना घटी. इस घटना में सात लोगों की जगह पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में तीन गाड़ियों की सामने-सामने टक्कर हुई है. तेज रफ्तार और ओवरटेक की वजह से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सामने से आ रही दो गाड़ियों को जा टकराई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रेल्वे स्टेशन से यात्रियों को लेकर एक क्रूजर गाड़ी लातूर की तरफ जा रही थी, जिसमें ड्राइवर सहित दस लोग सवार थे. यह गाड़ी कोलपा गांव के पास एक पुल के पास खड़े एक टेम्पो को सामने से जाकर टक्कर दे मारी. तभी सामने से आ रही दूसरी क्रूजर गाड़ी भी इस एक्सीडेंट की चपेट में आ गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इस घटना में क्रूजर की छत पूरी तरह से उखड़ गई थी और गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी. जिसकी वजह से इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई. 13 घायल लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
इस घटना में विजय पांदे, तुकाराम दलवे, उमाकांत कासले, मीना कासले, शुभम शिंदे, मनोज शिंदे और दत्तू शिंदे की मौत हो गई.