पुणे – दो साल पहले ही बंद हुई एचएमटी घड़ी कंपनी के नाम पर 2100 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. एचएमटी घड़ी और सोने की अमेरिकन डॉयमंड चैन लॉटरी में लगने का लालच देकर अबतक पुणे के 2100 लोग के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुणे पुलिस के अपराध शाखा युनिट 1 ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में महेंद्र दत्तात्रय सोनवणे (नि. संगमवाडी, पुणे) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी थी. वैदिक बाजार कंपनी के नाम से नकली घड़ी और नकली सोने की चैन लॉटरी के नाम पर लूटनेवाले बालाजी रामचंद्र मद्दीपटला (उम्र 32, नि. वानवडी, पुणे) को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने इससे पहले भी महेंद्र सोनवणे को लॉटरी लगने के बहाने नकली घड़ी और चैन देकर लूट चुका है. यह शातिर चोर डेटा चोरी करके नए सिम इस्तेमाल करने वाले को लोगों को टारगेट किया करता था. आपके नंबर को लॉटरी लगने का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूल किया करता था और घर जाकर पैकेट में नकली घड़ी और चैन थमा कर रफूचक्कर हो जाता था. इस काम को अंजाम देने के लिए फर्जी वैदिक बाजार कंपनी भी शुरू की थी, जिसमें 6 लोगों को काम पर भी रखा था. लॉटरी लगने के लालच से लोग इस शख्स से झांसे में आ जाते थे और पैकिट खोलने के बाद लोगों को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने बालाजी मद्दीपटला को जाल बिछाकर शिवाजीनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस से नकली एचएमटी कंपनी के घड़ी और नकली सोने की चैन तकरीबन 90 हजार का माल बरामद किया है.
यह कारवाई अपर पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपआयुक्त (क्राइम) पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम 1) समीर शेख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर नितिन भोसले-पाटिल, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय कापरे, पुलिस उपनिरिक्षक हर्षल कदम, पुलिस सिपाही प्रशांत गायकवाड, गजानन सोनुने, पुलिस हवालदार रिजवान जिनेडी, पुलिस हवालदार उमेश काटे, सुभाष पिंगले, सहायक पुलिस फौजदार राजाराम सुर्वे, विजेसिंह वसावे, पुलिस हवालदार, प्रकाश लोखंडे, अशोक माने, राजू पवार, इरफान मोमिन, श्रीकांत वाघवले, तुषार खडके, सचिन जाधव, इमरान शेख, मोहन येलपले ने की है.