गुणवंती परस्ते
सिंधुदुर्ग – आंबोली में दो युवकों की खाई में गिरने से मौत हो गई थी, मीडिया में खबर चली थी कि सेल्फी के चक्कर में दोनों युवकों की मौत हो गई थी. लेकिन सोशल मीडिया में दोनों युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद सच सामने आया है कि सेल्फी के चक्कर में दोनों युवकों की मौत नहीं हुई थी, मौत की वजह शराब थी. दोनों युवक शराब के नशे में इतने धुत थे कि दोनों रेलिंग पार करके खाई की तरफ चले गए थे और बेलेंस बिगड़ने से दोनों युवक खाई में गिर गए थे.
सिंधुदुर्ग के आंबोली में दो पर्यटकों की नशे में धुत होने की वजह से खाई में गिरकर मौत हो गई. यह घटना सिंधुदुर्ग जिले के आंबोली कावळेसाद में सोमवार की शाम 6 बजे के करीब घटी. इमरान गारदी और प्रताप राठोड दोनों की खाई में गिर कर मौत हो गई. शराब के नशे में दोनों युवकों को स्टंट करने की सूझी और पहाड़ के सबसे खतरनाक जगह पर जाकर खड़े हो गए. दोनों का यह स्टंट और शराब का नशे दोनों को काफी भारी पड़ा, दोनों को इसकी कीमत अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ा.
पहाड़ के किनारे खड़े दोनों युवकों ने सुरक्षा के लिए लगाई रेलिंग को क्रास करके दूसरी तरफ चले गए थे. वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन शराब के नशे में धुत युवकों ने किसी की एक न सुनी और स्टंट करने के लिए पहाड़ के किनारे खड़े हो गए. जिससे दोनों युवकों का पैर फिसल गया और दोनों साथ में खाई में गिर गए. दोनों युवकों में से एक युवक बीड का और दूसरा गडचिरोली का रहनेवाले थे. दोनों खेती काम करते थे. खाई में से दोनों युवकों की लाश निकालने का काम जारी है.