गुणवंती परस्ते
पुणे – चिकन सेंटर में काम करनेवाले युवक ने अपने मालिक के बेटे को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना पुणे के जनवाडी में मंगलवार की देर रात को घटी. यह मामला पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. इस घटना में बजलेकरीम शहदुल्ला शेख (उम्र 24, निवासी गोखलेनगर, मूल निवासी पश्चिम बंगाल) की हत्या की गई है. इस मामले में प्रशांत ऊर्फ अप्पा परशुराम जाधव (उम्र 31, निवासी गोखलेनगर) को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जनवाडी परिसर में लकी चिकन सेंटर है. यह दुकान प्रशांत के पिताजी की है. मृतक बजलेकरीस शेख को यह दुकान चलाने के लिए दी गई थी. प्रशांत जाधव हमेशा शेख से पैसे मांगा करता था. प्रशांत के पिता ने शेख के हिदायत दी थी कि प्रशांत पैसे मांगने आए तो उसे पैसे न दे. मंगलवार की रात को प्रशांत शेख के पास शराब पीने के लिए पैसे मांगने आया था, उसी समय वहां दो-तीन ग्राहक भी मौजूद थे. शेख ने प्रशांत को पैसे देने से इंकार कर दिया. प्रशांत और शेख के बीच इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ.
यह विवाद मारपीट में तबदील हो गई, प्रशांत को शेख को बुरी तरह से पीटा. मारपीट करने के बाद प्रशांत वहां से चला गया और शेख दीवार के सहारे बैठ गया. वहां से गुजर रहे लोगों ने शेख को बुरी हालत मे देखा और उसे उठाने के लिए लोगों ने काफी आवाज दी. आवाज देने से भी शेख जब नहीं उठा तो लोग उसके पास जाकर उसे उठाने की कोशिश की. शेख द्वारा किसी भी तरह की हलचल नहीं होने से नागरिकों द्वारा तुरंत हॉस्पिटल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने शेख को मृत घोषित किया. हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और प्रशांत जाधव को गिरफ्तार लिया है. यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद ढोमे ने दी. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.