गुणवंती परस्ते
पुणे -पुणे में एक 37 वर्षीय विधवा महिला के साथ धोखे से घर में बुलाकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. शख्स ने महिला को विधवाओं के लिए मिलनेवाले अनुदान का लालच देकर, घर में सरकारी अनुदान फार्म देने के बहाने बुलाया और महिला के अश्लील हरकत की. यह मामला पुणे के सांगवी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है. महिला पिंपले निलख की रहनेवाली है. महिला के रिश्तेदार मधुकर शिंदे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार महिला के पति की मौत 17 साल पहले ही हुई थी. महिला के ही एक रिश्तेदार ने महिला की खराब आर्थिक स्थिती का फायदा उठाया. महिला पर शख्स की पहले से गंदी नजर थी. महिला को धोखे से घर पर अनुदान फार्म देने के लिए बुलाया और महिला के साथ गंदी हरकतें की. सांगवी पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला के भतीजे के ससुर द्वारा महिला के साथ छेड़खानी की गई है.
इस घटना के बाद से महिला काफी डरी हुई थी. लेकिन साहस करने के बाद घटना के दो दिन बाद महिला ने पुलिस में अपने रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला ने शिकायत लिखवायी है कि 17 साल पहले ही उसके पति की मौत हो गई थी, उसकी दो बेटियां है, आरोपी ने मुझे विधावाओं को सरकार द्वारा दिए जानेवाले अनुदान के बारे में बताया और घर से सरकारी अनुदान फॉर्म ले जाने के कहा.
महिला भरोसे में अपने रिश्तेदार के घर चली गई, घर जाने के बाद महिला को शख्स ने अपने घर के बेडरुम में ले जाकर बांहों में भर लिया और शारिरिक इच्छा पूरी करने की मांग की. महिला किसी तरह से वहां से भाग खड़ी हुई. लेकिन इस हादसे से वो काफी डरी हुई थी. पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.