पुणे – भारत में गैरकानूनी रुप से प्रवेश कर पुणे में आकर सेंधमारी करनेवाले दो बांग्लादेशी चोरों को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह दोनों ने मिलकर बंद फ्लैट में जाकर चोरी किया करते थे, पुणे के नवले ब्रिज के पास सोसायटी से 39 तोला सोने के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है. यह दोनों बांग्लादेशी ने सहकारनगर व बिबवेवाडी परिसर में चार सेंधमारी करने की घटनाएं सामने आयी है. पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच 2 ने इन दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में इदानूर रहेमान राकिब (उम्र 62, निवासी बांग्लादेश) और जाकीर कोबिद हुसैन (उम्र 42, निवासी बांग्लादेश) को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों के पास 9 लाख 77 हजार रुपए के सोने व नगद मिलाकर 10 लाख का माल जब्त किया गया है. इदानूर राकिब यह बिना वीसा के भारत में आया था और जाकीर कोबिद हुसैन एक महीने के लिए टूरिस्ट वीसा पर आया था. दोनों ने भारत से पलायन न करते हुए पुणे में ही रहकर घरों में चोरी किया करते थे. नवले ब्रिज के पास सन युनिवर्स सोसायटी में विद्या बोरा के फ्लैट से दोनों चोरों ने 39 तोले सोने के गहने चोरी किए थे. यहां सीसीटीवी होने के बावजूद चोरी हुई थी. सीसीटीवी की जांच के दौरान दोनों चोरी करने के बाद सिक्स सीटर गाड़ी (रिक्शा) से जाते हुए दिखे थे. यह रिक्शा कात्रज चौक में पायी गई थी. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए संतोषनगर, आंबेगाव क्षेत्र में अलग अलग टीम तैयार की थी. पुलिस कर्मचारी अनिरूद्ध सावर्डे को संदिग्ध आरोपी संतोषनगर के बाजार में दिखा था. पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह कारवाई अप्पर पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त (क्राइम) पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 2 के पुलिस निरिक्षक सतीश निकम, सहायक पुलिस निरिक्षक अन्सार शेख, पुलिस कर्मचारी राजकुमार तांबे, सुरेश उगले, राजू केदारी, सिराज शेख, दिनेश गडांकुश, अजय खराडे, अनिरूद्ध सावर्डे, विशाल भिलारे, अतुल गायकवाड, किशोर वग्गू, अजित फरांदे, प्रसाद जंगिलवाड, चंद्रकांत महाजन, गणेश नरुटे ने की है.