पुणे – सैमसंग ने महाराष्ट्र में अपनी लीडरशिप को और मजबूत किया है। सैमसंग गैलेक्सी जे सिरीज भारत की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन सिरीज है और हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी जे7 प्रो और गैलेक्सी जे7 मैक्स को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। महाराष्ट्र में सैमसंग इंडिया ने आज सैमसंग स्मार्टफोन खरीदारों के लिए ‘ नेवर माइंड’ ऑफर की घोषणा की है।
‘ नेवर माइंड’ ऑफर का उद्देश्य वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ फेस्टिव सीजन की खुशी को और बढ़ाना है। सैमसंग के ‘ नेवर माइंड’ ऑफर के तहत, उपभोक्ता खरीद से 12 महीने के भीतर टूटी हुई स्क्रीन के लिए वन-टाइम रिप्लेसमेंट ऑफर हासिल कर सकते हैं। रिपेयर के समय उन्हें केवल 990 रुपए का भुगतान करना होगा। यह ऑफर 21 सितंबर, 2017 से 21 अक्टूबर, 2017 के दौरान की गई खरीदारी पर ही लागू होगा।
सैमसंग का ‘ नेवर माइंड’ ऑफर उपभोक्ताओं को मन की शांति देता है और यह 9,000 रुपए से अधिक के सभी लोकप्रिय मॉडल पर लागू है। इसमें जे सिरीज, ए सिरीज, सी सिरीज, ऑन सिरीज और फ्लैगशिप एस सिरीज तथा नोट सिरीज शामिल हैं।
फेस्टिव सीजन से पहले, सैमसंग ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट8 को भारत में लॉन्च किया है। यह ऐसे लोगों के लिए नोट का अगला स्तर है, जो बड़ा काम करना चाहते हैं।
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष राजु पुल्लन ने कहा, ‘ उपभोक्ता–केंद्रित इन्नोवेशन और ग्राहकों को बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने पर हमारे ध्यान ने सैमसंग कोभारत का टॉप ब्रांड बनाया है। ‘ नेवर माइंड ’ ऑफर की पेशकश महाराष्ट्र के लोगों को उनके प्यार और विश्वास के लिए धन्यवाद करने का हमारा एक प्रयास है। सैमसंग नेहमेशा इन्नोवेटिव फीचर्स के जरिये उपभोक्ताओं के लिए मूल्य पैदा करने पर भरोसा किया है और यह नया ऑफर सैमसंग की उपभोक्ता प्रसन्नता की प्रतिबद्धता को प्रमाणितकरता है। ’
उन्होंने आगे कहा, ‘स्मार्टफोन की हमारी रोमांचक नई जे सिरीज मेक फॉर इंडिया इन्नोवेशन से समर्थित है, जो हमें महाराष्ट्र में अपनी लीडरशिप को मजबूत करने में मदद करेगी।’
हाल ही में पेश किए गए जे7 प्रो और गैलेक्सी जे7 मैक्स में कई नए फीचर्स हैं, जिनकी उपभोक्ताओं ने वास्तव में सराहना की है। सोशल कैमरा, एंड्रॉइड नॉगट और सैमसंग पे जैसे फीचर्स ने गैलेक्सी जे के आकर्षण को और बढ़ा दिया है। आज भारत में बिकने वाला प्रत्येक तीसरा स्मार्टफोन गैलेक्सी जे है।
सैमसंग पे: सैमसंग का बदलावकारी पेमेंट प्लेटफॉर्म – सैमसंग पे – लोगों के प्रतिदिन के भुगतान और लेन-देन में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। सैमसंग पे सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को भौतिक रूप से कार्ड रखने की जरूरत के बिना अपने फोन से आसान टैप के जरिये भुगतान करने की सुविधा देता है। मेक फॉर इंडिया इन्नोवेशन के तहत, सैमसंग ने सैमसंग पे प्लेटफॉर्म में मोबाइल वॉलेट जैसे पेटीएम और मोबीक्विक के साथ ही सरकार के यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस को भी जोड़ा है।
सोशल कैमरा: गैलेक्सी जे7 मैक्स और गैलेक्सी जे7 प्रो दोनों स्मार्टफोन सोशल कैमरा के साथ आते हैं, हमारा यह नवीनतम इन्नोवेशन उपभोक्ताओं को तुरंत शेयरिंग,तुरंत एडिटिंग और तुरंत डिस्वकरी के जरिये अपने स्मार्टफोन को उपयोग करने का एक नया रास्ता प्रदान करता है।
मेक फॉर इंडिया इन्नोवेशन: गैलेक्सी जे सिरीज भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सैमसंग की प्रतिबद्धता का वाहक भी है। जे सिरीज ‘ मेक फॉर इंडिया’ इन्नोवेशन जैसे अल्ट्रा डाटा सेविंग, एस बाइक मोड और एस पावर प्लानिंग जे सिरीज स्मार्टफोन की वैल्यू को बढ़ाते हैं।
सैमसंग ने पूरे महाराष्ट्र में अपने विस्तरित 10,400 से अधिक पार्टनर स्टोर, 235 एक्सक्लूसिव स्टोर और 170 सर्विस सेंटर के जरिये फेस्टिव ऑफर्स को लागू करने की योजना बनाई है।