गुणवंती परस्ते
पुणे – शादी को दो महीने भी नहीं हुए थे कि पति को पत्नी के शादी से पहले का अफेयर रास नहीं आ रहा था. पत्नी के चरित्र पर पति को शक था, इसलिए अपनी नई नवेली दुल्हन का गला दबाकर हत्या कर दी. शादी से पहले पत्नी का एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे, युवक ने यह शादी घरवालों के दवाब के चलते की थी. पर पत्नी का युवक के साथ प्रेम संबंध हमेशा खटका करता था, इस बात पर पति –पत्नी में काफी विवाद हुए जिसके चलते पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गया था.
यह घटना पुणे के कात्रज-संतोषनगर में बुधवार देर रात 11 बजे के करीब घटी. इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. ऋतुजा जाधव (18) की गला दबाकर दीपक जाधव ने हत्या की है. घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी पति को पुलिस ने पुणे के हडपसर परिसर से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऋतुजा और दीपक की शादी को महज दो महीने ही हुए थे. दीपक रहनेवाले मुंबई का था और ऋतुजा अपने मायके पाटील इस्टेट, कात्रज में रहा करती थी. शादी के बाद दीपक पुणे में किराए के मकान में ऋतुजा के साथ रहता था और पुणे में रिक्शा चलाया करता था.
ऋतुजा का एक युवक के साथ प्रेमसंबंध है, यह बात दीपक अच्छी तरह से जानता था. दीपक को ऋतुजा से शादी करने की बिल्कुल भी इच्छा नहीं थी पर घरवालों के दवाब के चलते दीपक ने ऋतुजा से शादी की थी. जब दोनों की शादी तय हुई तब दीपक का ऋतुजा के प्रेमी के साथ वाद विवाद भी हुआ था. लेकिन घरवालों के दवाब के चलते ऋतुजा से जबरदस्ती शादी की थी. बुधवार की रात को दोनों का ऋतुजा के प्रेमसंबंध को लेकर झगड़ा हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि दीपक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दीपक ने अपने एक रिश्तेदार को फोन करके बताया था कि अपनी पत्नी के प्रेमसंबंध से परेशान होकर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी है और दीपक वहां से फरार हो गया था. जब दीपक के रिश्तेदार ने उसके घर जाकर देखा तो ऋतुजा मृत अवस्था में पायी गई.
यह कारवाई पुलिस इंस्पेक्टर वाघचवरे के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक दत्ताजीराव मोहिते, अमोल पवार, कुंदन शिंदे, सर्फराज देशमुख, प्रणव संकपाल, गणेश चिंचकर, महेश मंडलिक, अभिजीत रत्नपारखी, चंद्रकांत फडतरे ने की है.