गुणवंती परस्ते
पुणे – डॉक्टरों ने हॉस्पिटल बिल ज्यादा बनाने के संदेह पर एक 75 वर्षीय पेशंट ने एक डॉक्टर पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आयी है. नांदेड फाटा स्थित सिंहगड स्पेशलिटी हॉस्पिटल में यह खलबली मचा देनेवाली घटना घटी. यह घटना सोमवार की शाम को हॉस्पिटल में घटी, जब डॉक्टर मरीजों का चेअकप करने आए थे, तभी मरीज ने डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इस घटना में संतोष आवारी नामक डॉक्टर घायल हुए हैं. इस घटना में डॉक्टर संतोष आवारी के पेट और हाथ में चाकू से वार किया गया, जिसकी वजह से डॉक्टर को काफी गहरे जख्म हो गए हैं. हमला करनेवाले मरीज मारुती शिवराले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मारूती शिवराले यह आस्थमा के इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती हुए थे. उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें तीन से चार दिनों के लिए हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने मेडिकल बिल ज्यादा लगाने का संदेह मारुती शिवराले को था. इस दौरान डॉ. आवारी सोमवार शाम को सिंहगड हॉस्पिटल में राऊंड के लिए आए थे, राऊंड लेने के दौरान मारुती शिवराले के पास जब गए तब डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया.
मारुती को एक रिश्तेदार ने बिल देखकर कहा था कि डॉक्टर ने मेडिकल का बिल काफी लगाया है. यह सुनकर मारुती काफी गुस्से में था, इसलिए उसने डॉक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. जानकारी अनुसार मारुती को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दिया ही नहीं गया था और उनका हॉस्पिटल का किसी भी तरह का बिल तैयार भी नहीं किया गया था. ऐसी जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा दी गई. इस मामले में अभिरुची पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है.