गुणवंती परस्ते
पुणे – 8 महीने की गर्भवती 150 फीट ऊंचाई से गिरकर भी सकुशल बच गई. पुणे के सिंहगड किले में यह चमत्कारी घटना घटी. यह महिला अपने पति के साथ सिंहगड किले में घूमने आयी थी. महिला रेलिंग से बाहर निकलकर सेल्फी निकाल रही थी, इतनी में गर्भवती महिला का पैर फिसला और वो सीधे खाई में जा गिरी. पर यह चमत्कार ही था कि खाई में नीचे गिरने के बावजूद महिला और पेट में पल रहा उसका बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है.
28 वर्षीय प्रणिता इंगले अपनी पति और भाई के साथ सिंहगड किले पर गई थी. किले पर पहुंचने के बाद सभी घूमने का काफी आनंद ले रहे थे और फोटो निकाल रहे थे. पर मजा तब किरकिरा हुआ, जब महिला काफी उंचाई से नीचे गिर गई. इस घटना में महिला की जान भी जा सकती थी. पर यह भगवान की कृपा ही है जिसमें महिला की जान बच गई.
सिंहगड किले में सेल्फी निकालने में प्रणिता इतनी मग्न थी कि पीछे उसे खाई का अंदाजा ही नहीं रहा. पैर फिसलने के बाद प्रणिता 150 फुट नीचे खाई में गिर गई. लेकिन प्रणिता जहां नीचे गिरी वहां काफी घनी झाड़िया और पेड़ होने की वजह से प्रणिता उसमें ही लटक गई थी. स्थानिक नागरिकों की मदद से ड़ेढ घंटे में प्रणिता को सकुशल बाहर निकाला गया और तुरंत हॉस्पिटल में भरती कराया गया. उपचार के बाद डॉक्टरों ने बताया कि प्रणिता और उसका बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है.
प्रणिता का पति लहू इंगले एक टूर ऑपरेटर है, पिछले हफ्ते ही लहू प्रणिता को गोवा घूमने ले गया था. गोवा से वापस लौटने के बाद प्रणिता के भाई सुरेश जगताप को मिलने के लिए पुणे रूके हुए थे. उसके बाद घूमने के लिए सिंहगड किले गए थे. सिंहगड किले में लैंड स्लाइडिंग का खतरा होने की वजह से गाड़ियों का आना-जाना मना किया गया है. इसलिए गाड़ी नीचे ही पार्क करके पैदल किले में गए थे. आधे घंटे में किले में पहुंच गए थे. किले में पहुंचने के बाद फोटो निकालते समय अचानक प्रणिता का पैर फिसल गया और वो नीचे खाई में गिर गई. नागरिकों को मदद के लिए आवाज लगाई और नागरिकों के मदद से तुरंत प्रणिता को बाहर निकाला गया. यह जानकारी लहू इंगले ने दी.