गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में 9 दोस्तों को पानी के अंदर मजा मस्ती करना काफी महंगा पड़ा. छुट्टी का लुफ्त उठाने के लिए नदी किनारे घूमने गए 9 दोस्तों में से 2 दोस्तों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुणे के पवना बांध में डूबकर दो लोगों की मौत हो गई. यह दोनों सॉफ्टवेयर इंजिनियर थे, अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ पवना डैम में घूमने गए थे.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस घटना में वेदप्रकाश राणा और मोहित जाधव की मौत हो गई है. पुणे के हिंजवडी परिसर में प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रुप में काम करते थे. यह सभी दोस्त पवना डैम में घूमने के लिए आए थे, जिसमें 6 लड़के और तीन लड़कियां थी. शनिवार की रात को पवना डैम के पास ही एक होटल में रूके हुए थे. रविवार की सुबह नाश्ता किया, 11 बजे के करीब फोटो निकालने के लिए डैम के पास गए थे. और रविवार की सुबह पानी में नहाने के लिए डैम में उतरे थे. इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था, पानी के अंदर सभी मौज मस्ती की फोटो निकाल रहे थे.
मौज मस्ती करते अचानक अजिंक्य शिंदे और मोहित जाधव दोनों पानी की गहराई में चले गए. दोनों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आया और पानी के अंदर डूबने लगे. दोनों को बचाने के लिए वेदप्रकाश राणा और शुभम बम्मी पानी में उतरे. लेकिन किसी को भी तैरते नहीं आता था जिसकी वजह से चारों पानी में डूबने लगे थे. उनके सभी दोस्त चारों को बचाने के लिए मदद के लिए चिल्लाने लगे, उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े चले आए. अजिंक्य और शुभम को बचाने में नागरिक कामयाब रहे लेकिन वेदप्रकाश और मोहित को नहीं बचा सके. यह सभी दोस्त पुणे के हिंजवडी स्थित नॅटॉल सॉफ्टवेयर और एक्सलॉन सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं. दो दोस्तों की मौत से बाकी दोस्त काफी गहरा सदमा लगा है.