पुणे – “सभी के स्वस्थ जीवन के लिये अच्छे पर्यावरन कि जरुरत है. ग्लोबल वॉर्मिंग, अकाल, पानी कि कमी जैसे समस्यायोंके उपर रोक लगाने के लिये हं सब को पर्यावरण संतुलित रखना चाहिये. इसके लिये हमे वृक्षारोपन कराना चाहिये, ऐसा प्रतिपादन राज्य राखीव पोलीस दल (एसआरपीएफ) के प्रमुख सारंग आवाड ने किया. “
राउंडटेबल इंडिया पुने चॅप्टर १५ कि और से राज्य राखीव पोलीस दल (एसआरपीएफ) के परिसर मे वृक्षारोपन किया गया. इस समय राउंड टेबल इंडिया पुणें के चेअरमन देवेश जाटिया, उपाध्यक्ष कपिल शहा, सचिव प्रोमित सूद, हर्निश ठक्कर, अभिषेक मालपाणी, प्रशांत बंब आदी मान्यवर सीएआरपीएफचे जवान ओर छात्र उपस्थित थे. इस उपक्रम के दौरान आठ विभिन्न जाती के ३५० पौधे लगाये गये ओर भविष्य मे इन पौधोंका संवर्धन एसआरपीएफ के कर्मचारी करनेवाले है.
‘ समता विद्यालय सिम्बायोसिस कनिष्ठ महाविद्यालय के ३० छात्र सीआरपीएफ के ६० जवान ओर राउंड टेबल इंडिया पुने चॅप्टर के ४० सदस्य इस उपक्रम मे शामिल हुए थे. इस समय वृक्षारोपन के बाद जवांनोने बंदूक के बरे मे जानकारी दी. सारे छात्रओ ने मिलकर इस उपक्रम का आनंद उठाया. राउंड टेबल कि ओर से यह सेवा हप्ता मनाया जा रहा है.’