कल्याण – कल्याण में महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा मंदिर परिसर में मारपीट करने का मामला सामने आया है. मंदिर में गाऊन पहनकर प्रवेश करना मना है इस कारण पर दोनों महिलाओं में कहा सुनी हुई, महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा दूसरी महिला को बेरहमी से पिटाई करने की बात सामने आयी है. सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मारपीट करनेवाली महिला पुलिस कर्मचारी है. पीडित महिला द्वारा संबंधित महिला पुलिस कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने गई तो सिर्फ एनसी दाखिल करने की बात सामने आयी है.
प्राप्त जानकारी अनुसार कल्याण के तीसगाव क्षेत्र में तिसाई मंदिर में मंगलवार की रात सात बजे के करीब यह घटना घटी. मंदिर में गाऊन पहन कर क्यों प्रवेश किया, ऐसा सवाल करने पर पीड़ित महिला का महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा पिटाई की गई. यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात भी सामने आयी है. इस मंदिर में महिलाओं को गाऊन पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. उसके बावजूद महिला पुलिस कर्मचारी प्रतीक्षा लाकडे मंदिर में गाऊन पहन कर आयी थी. उसी समय पीड़ित महिला आशा गायकवाड ने इस बारे में उनको बताया कि मंदिर में गाऊन पहनकर आना मना है, आप मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते. इस बात पर दोनों के बीच बहस छिड़ गई और महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा बेरहमी से पीड़ित महिला को लात और घूसों से पिटाई की गई.
वास्तविक में मंदिर में गाऊन पहनकर महिलाओं को प्रवेश नहीं देने का मामला भी गलत है, फिर भी महिला पुलिस कर्मचारी लाकडे को इस बारे में शिकायत करनी चाहिए थी, पर उनके द्वारा मंदिर परिसर में नियमों को ताक पर रखकर अपनी खाकी वर्दी का रोब दिखाना स्थानिक नागरिकों को कतई बरर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस बात से सभी स्थानिक नागरिक खफा हैं, पुलिस की गुंडागर्दी और महिला पुलिस कर्मचारी को सहयोग करने का आरोप नागरिकों द्वारा लगाया जा रहा है