गुणवंती परस्ते
पुणे- पुणे के पास भिगवण में पुल के निर्माणकार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, क्रेन के पलटने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है. भिगवण के पास अकोले गांव में नीरा-भीमा नदी जोड़ प्रकल्प के पुल निर्माण का कार्य शुरू चल रहा था, तभी अचानक क्रेन पलटी हो गई और 9 मजदूरों की जगह पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्माणकार्य उपकरण और मजदूरों को ले जानेवाला बॉक्स नीचे गिरने से मजदूरों की मौत हो गई. करीबन 200 से 250 फुट ऊपर से ट्रॉली बॉक्स गिरने से मजदूरों की मौत हो गई. यह आंकडा बढ़ने की संभावना है. पिछले 6 महीनों से पुल निर्माणकार्य शुरू है. यह घटना इंदापुर तहसील के बहुचर्चित नीरा-भीमा नदी जोड़ योजना के तहत बनाए जा रहे पुल में सोमवार की शाम को यह घटना घटी. शाम पांच के करीब सभी मजदूर रोज की तरह काम समाप्त करके रोप वे से आना जाना करते हैं. क्रेन की डोर टूटने से ट्रॉली गिरने से 9 मजदूर की बेरहमी से मौत हो गई.
मराठवाडा को 25 टीएमसी पानी कृष्णा व नीरा नदी से बहाकर लाने के लिए राज्यसरकरा नीरा-भीमा जलस्थितीकरण का पुल बना रही है. जिसका काम काफी महीनों से चल रहा है. इस पुल को बनाने में 300 मजदूर काम कर रहे है.