पुणे – पुणे में बैंक के एटीएम में अचानक आग लगने से एटीएम में रखी पूरी कैश जलकर खाक हो गई. यह आग शनिवार की सुबह 8 बजे के करीब लगी थी. नागरिकों द्वारा एटीएम में आग लगने की घटना देखी गई और तुरंत अग्निशमन दल को कॉल करके घटना की जानकारी दी गई. यह आग इतनी फैल चुकी थी कि एटीएम में रखे कैश को जलने से बचाया नहीं जा सका.एक नागरिक एटीएम में पैसे निकालने आया था, तब उसको एटीएम से धुआं और आग की लपटे दिखाई दी. वहां से आसपास से गुजरनवाले लोगों को भी इस बात की खबर लगी, नागरिकों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
प्राप्त जानकारी अनुसार पुणे के सहकारनगर क्षेत्र के जनता सहकारी बैंक के एटीएम मशीन में आग लग गई थी. यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. अग्निशमन दल के अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सहकारनगर स्थित तुलसीबागवाले कॉलनी में जनता सहकारी बैंक के एटीएम में सुबह 8 बजे के करीब यह आग लगी. यह आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पल में एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया.