नवी मुंबई – नवी मुंबई में लूट के इरादे लोकल में चढ़े लूटेरे का विरोध करनेवाली 19 वर्षीय लड़की को चलती ट्रेन से धक्का देकर गिराने का मामला सामने आया है. इस घटना में लड़की गंभीर रुप से घायल है. यह घटना जुईनगर रेल्वे स्टेशन में घटी है. शनिवार देर रात यह घटना घटी, लड़की को इलाज के हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. लड़की और चोर के बीच झपटा-झपटी में चोर ने लड़की को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, लड़की के सिर पर गंभीर चोटें आयी है. वाशी के निजी हॉस्पिटल में लड़की का इलाज चल रहा है. लेडीज डिब्बे में लड़की को अकेले पाकर चोर ने लड़की के पास से कीमती सामान लूटने की कोशिश की, लड़की ने विरोध किया तो चोर ने लड़की को ही ट्रेन से बाहर फेंक दिया. इस घटना के बाद से एकबार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं.
ऋतुजा बोडके (उम्र 19) इस घटना में गंभीर रुप से घायल हुई है. ऋतुजाा बडोदा से पनवेल मार्ग से रेल्वे से वाशी जा रही थी. रात 11.30 बजे के करीब लोकल नेरूल रेल्वेस्टेशन में आयी थी, महिला डिब्बा में ऋतुजा को अकेला पाकर एक शख्स लोकल में चढ़ गया. उस दौरान डिब्बे में पुलिस भी नहीं थी. जिसका का फायदा उठाते हुए चोर ने ऋतुजा को लूटने के इरादे से धमकाया और ऋतुजा के दोनों मोबाइल और कान के सोने के झुमके छीन लिए. ऋतुजा ने इस लूट को रोकने के लिए चोर से काफी झड़प भी की, ऋतुजा की कोशिश को नाकाम करने के लिए चोर ने ऋतुजा को ट्रेन के ढकेल दिया. नेरूल से जुईनगर के दौरान तीन मिनट तक दोनों के बीच काफी झड़प हुई. ट्रेन जैसे ही जुईनगर रेल्वेस्टेशन के पास पहुंचने ही वाली थी कि चोर ने पकड़े जाने के डर से ऋतुजा को लोकल से धक्का दे दिया और खुद चलती ट्रेन से स्टेशन से कूदकर भाग गया.
लोकल से गिरते हुए कुछ नागरिकों और मोटरमैन ने देखा, ऋतुजा को तुरंत उपचार के लिए वाशी के हॉस्पिटल में भरती कराया गया. इस घटना में ऋतुजा को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. यह मामला वाशी रेल्वे पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. सीसीटीवी की जांच पुलिस कर रही है, जिसके मुताबिक पुलिस चोर तक पहुंच सके. पुलिस मामले की जांच कर रही है.