गुणवंती परस्ते
पुणे – पुणे में अलग-अलग दो घटनाओं में पीएमपी (परिवहन बस) की दो बसों में आग लगने की घटना घटी. इस घटना का वीडियो नागरिकों द्वारा कैद किया गया. इस घटना में दोनों बसें जलकर खाक हो गई. इस दुर्घटना में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है. दोनों बसों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में पुणे चिंचवड गांव में यह घटना घटी. चिंचवड गांव में बस नंबर एमएच 12 एसबी 401 में आग लग गई थी. यह बस डेपो के बाहर खड़ी थी, कुछ ही समय बाद वो यात्रियों को लेकर जानेवाली थी, उस बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था. अचानक बस से काफी धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते बस में आग की लपटें तेजी के साथ फैल गई. नागरिकों और पीएमपी बस कर्मचारियों द्वारा फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया. घटनास्थल में पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम किया लेकिन आग इतनी फैल चुकी थी कि बस इस घटना में पूरी तरह जलकर खाक हो गई.
वहीं दूसरी घटना पुणे के आरटीओ ऑफिस के पास घटी. पुणे स्टेशन से आकुर्डी की ओर यह बस जा रही थी. इस बस में 21 लोग सवार थे. ड्राइवर को ड्राइवर केबिन से वायर जलने की बास आ रही थी. ड्राइवर ने तुरंत बस को साइड में लिया और सभी यात्रियों को जल्दी जल्दी बस से उतारा, यात्रियों को सुरक्षित उतराने के बाद फायर ब्रिगेड को संपर्क किया. पर बस में आग पूरी तरह से फैल गई थी, इस घटना में भी बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. ड्राइवर की सतर्कता की वजह से यात्रियों की जान बच गई.