गुणवंती परस्ते
पुणे – महाराष्ट्र के पुणे में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. पूरा परिवार मुंबई से सातारा अपनी 17 साल की बेटी को कॉलेज छोड़कर वापस मुंबई के लिए रवाना हुए थे. घर वापसी के दौरान ट्रक और कार की जोरदार टक्कर के चलते परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई. इस घटना में डॉक्टर परिवार के सदस्यों की मौत हो गई. यह घटना सोमवार तड़के 4 बजे के करीब घटी. बेटी को मेडिकल की पढ़ाई के लिए सातारा के किसी मेडिकल कॉलेज में छोड़ने गया, डॉक्टर परिवार सड़क हादसा का शिकार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई और परिवार के सदस्य की जगह पर ही मौत हो गई.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यशवंत माने (उम्र 55), शारदा यशवंत माने (46), ऋषिकेश यशवंत माने (20) और ड्राइवर कृष्णा सर्वे (65) की इस घटना में मौत हो गई. यशवंत माने और उनका परिवार उनकी बेटी को मुंबई से अल्टो 800 (एमएच 01 बीएफ 7689) कार में सवार होकर सातारा में छोड़ने के लिए आए थे. बेटी को छोड़ककर मुंबई के लिए वापस जा रहे थे, इस दरम्यान यह घटना घटी. गाड़ी बेटा ऋषिकेश चला रहा था. सभी की लाश पोस्टमार्टम के लिए पुणे के ससून हॉस्पिटल में ले जाया गया है. कार में यशवंत माने, उनकी पत्नी शारदा और बेटा ऋषिकेश बैठे हुए थे. रामचंद्र सुर्वे यह ड्राइवर हैं, जो गाड़ी चला रहे थे. सुबह के समय ड्राइवर को थोड़ा आराम मिले इसलिए ऋषिकेश ने थोड़े समय के लिए गाड़ी चलाने का विचार किया और ड्राइविंग सीट पर जा बैठा. लेकिन कात्रज घाट के पास ऋषिकेश का कार से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे जाकर ट्रक को जा टकराई. कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. इस घटना से रिश्तेदारों को काफी सदमा लगा है.