गुणंवती परस्ते
बीड/अहमदनगर – महाराष्ट्र के बीड और अहमदनगर दो अलग- अलग जिलों में भीषण सड़क दुर्घटना घटी. बीड में दो एसटी बस (परिवहन बस) की आमने सामने टक्कर होने से एक की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बीड के अंबाजोगाई स्थित वरवटी गांव के पास आज सुबह 8 बजे के करीब यह घटना घटी. गंगाखेड-पुणे और लातूर-परभणी दो एसटी बस आमने सामने टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का ड्राइवर केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और बस ड्राइवर की जगह पर ही मौत हो गई. इस घटना में लातूर-परभणी ड्राइवर मारूती गोपीनाथराव कातकडे (उम्र 40) की इस घटना में मौत हो गई है. दोनों बसों के ड्राइवर ने ड्राइविंग के दौरान बस पर नियंत्रण नहीं रहने की वजह से यह घटना घटी, जिसकी वजह से आमने सामने आ रही दोनों बसें एक दूसरे से जा टकरायी. सभी घायल यात्रियों को अंबाजोगाई के स्वाराती हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है.
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में तीनों वाहनों का अजीब तरह से टक्कर होने के बाद सड़क दुर्घटना होने से पांच लोगों की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस भीषण सड़क दुर्घटना आज सुबह हुई. तीन गाड़ियों की टक्कर के चलते पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस सड़क दुर्घटना में एक इंडिका कार, स्विफ्ट कार और दूध के टैंकर की टक्कर हुई. इस घटना में स्विफ्ट कार में बैठे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह सभी मृतक श्रीरामपुर के पास भैरवनाथनगर, दत्तनगर के हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस का अनुमान है कि ओवरटेक करने के प्रयास में यह घटना घटी है. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.