पुणे – पुणे में जूस विक्रेता का अपहरण करके 53 तोला सोना लूटनेवाली गैंग को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जूस विक्रेता को बेटे के केस से संबंधित कागजात देने के बहाने धोखे से बुलाकर कुछ दिन पहले अपहरण किया गया था और कार में जबरदस्ती बिठाकर चाकू की धार पर विक्रेता के पहने हुए सारे गहने लूट लिए गए थे. आखिरकार इन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोने के सारे गहने बरामद कर लिए हैं. भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन ने इस मामले में रणजीत आनंदराव कांबले (उम्र 25) और सचिन हनमंत कुरले (उम्र 26) को गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी पुणे पुलिस परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रवीण मुंढे ने पत्रकार परिषद में दी. भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के कर्मचारी शिवदत्त और पुलिस नाईक प्रणव संकपाल को खबरी द्वारा दोनों आरोपियों की पुणे के कात्रज एरिया में आने की खबर मिली थी. पुलिस ने इन आरोपियों को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया और पुलिस पूछताछ में इन आरोपियों ने जूस विक्रेता का अपहरण करके लूटने की बात कबूल की है. इस मामले में तेजस जाधव, रामभाऊ डावर और एक आरोपी फरार है. पुलिस इन तीन और आरोपियों की तलाश कर रही है. जूस विक्रेता मुकेश वसंत शेलार ने इस मामले में अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी. यह पूरी गैंग मुकेश शेलार के जूस सेंटर में जूस पीने जाया करते थे और वहां से शेलार की हर गतिविधी पर नजर रखे हुए थे. पूरी प्लानिंग के साथ इस गैंग ने जूस विक्रेता शेलार को लूटा था.
शेलार का बेटा हत्या के मामले में येरवडा जेल में है, इस बात की भनक इन आरोपियों को लग गई थी, बेटे के केस के सिलसिले में कुछ कागजात देने के बहाने शेलार को इन सभी ने बुलाया था, उस दौरान शेलार किसी पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे, लेकिन बेटे के केस से संबंधित कागजात मिलने वाले हैं, यह जानकार वे इन सभी आरोपियों से मिलने गए थे. इन सभी आरोपियों ने शेलार को कार में बिठाकर सुनसान जगह पर जाकर लूट लिया था. शेलार को सोने के गहनों का काफी शौक है, यह बात आरोपी अच्छी तरह जानते थे. शेलार ने वारदात वाले दिन 13 लाख 37 हजार कीमत के 53 तोले के सोने के गहने पहने हुए थे. चाकू की धार पर शेलार को इन सभी आरोपियों ने लूट लिया था और वहां से फरार हो गए थे.
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कमलाकर ताकवले, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) राजकुमार वाघचवरे के मार्गदर्शन में उपनिरिक्षक दत्तात्रय मोहिते, पुलिस कर्मचारी अमोल पवार, कुंदन शिंदे, अभिजीत रत्नपारखी, महेश मंडलिक ने यह कारवाई की है.