पुणे – पुरानी रंजिश के चलते युवक पर खूनी हमला करनेवाले गुंडों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गणपति फेस्टिवल के दौरान दो गुटों में मामूली विवाद के चलते झड़प हुई थी, इस बात की रंजिश को दिल में दबाए बैठे कुछ गुंडों ने एक युवक पर खूनी हमला कर गंभीर रुप से घायल कर फरार हो गए थे, इन आरोपियों को भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार कर लिया है.
भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी अमोल पवार और कुंदन शिंदे को खबरी द्वारा खूनी हमला करनेवालों के बारे में जानकारी मिली थी, यह सभी आरोपी अपने दोस्त से मिलने पुणे के येवलेवाडी में आने की खबर मिली थी. खबर की पुष्ठि होने के बाद भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कमलाकर ताकवले के मार्गदर्शन में इन सभी आरोपियों को स्टॉफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने ऋषिकेश सिध्दार्थ नंदुरे (उम्र 19), गोविंद हनुमंत बायगले (उम्र 23) और अनिकेत गोकुल केंदले (उम्र 20) को गिरफ्तार किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में गंभीर रुप राहुल कदम नामक युवक पर 21 दिसंबर के दौरान खूनी हमला किया गया था. राहुल कदम अपने दोस्तों के साथ घर के पास बातें करते हुए बैठा हुआ था. यह सभी आरोपी गाड़ी में बैठकर आए और तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करके फरार हो गए थे. यह कारवाई सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कमलाकर ताकवले के मार्गदर्श में पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) राजकुमार वाघचवरे, जांच दल के पुलिस सब इंस्पेक्टर दत्ताजीराव मोहिते, पुलिस कर्मचारी अमोल पवार, कुंदन शिंदे, कृष्णा निढालकर, प्रणव संकपाल, उज्वल मोकाशी, सर्फराज देशमुख, गणेश चिंचकर, महेश मंडलिक, अभिजीत रत्नपारखी ने की है.