मुंबई – दोस्तों-दोस्तों के बीच कार रेसिंग करना काफी भारी पड़ा. इस कार रेसिंग की वजह से कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें तीन की मौत और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इस घटना के बाद दोस्तों को इतना गहरा सदमा लगा कि गुस्से में आकर अपने मोबाइल फोन तोड़ दिए ताकि इस घटना की जानकारी किसी को न मिले. पर रोड से आने जानेवालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को पहले से दे चुकी थी, जिसकी वजह से कार रेसिंग का सच बाहर आया.
मुंबई के ठाणे के तीन लोगों का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर खालापुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. बर्थ डे सेलिब्रेशन के लिए लोनावला में दो कार में दस दोस्त आए हुए थे, लोनावला से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ. एक्सप्रेस हाइवे पर कार रेसिंग के चलते यह घटना घटी. जिसमें स्वधा दुबे की मौत हो गई, दो और युवक की मौत हो गई.
इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी है कि स्वधा दुबे अपने दोस्तों के साथ लोनावला में दोस्त के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गई थी. स्वधा दुबे ठाणे के ब्रम्हांड सोसायटी में रहती है. स्वधा दुबे फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थी. मंगलवार देर रात लोनावला से ठाणे की ओर वापस लौटते समय मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दोनों कार में कार रेसिंग की होड़ लगी. दो कार में पांच-पांच ऐसे दोस्त बैठे हुए थे. खालापुर के पास कार ओवरटेक के चक्कर में दूसरी कार से जा टकरायी. इस सड़क दुर्घटना में स्वरा के साथ दो दोस्तों की भी मौत हो गई. साथ ही पोलो कार में बैठ दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं.
इस सड़क दुर्घटना के बाद पांचों दोस्तों को काफी बड़ा सदमा लगा, अपनी कार रेसिंग का गुस्सा सभी दोस्तों को आया. उस समय सभी दोस्तों ने काफी रोना-धोना किया और अपने अपने मोबाइल तोड़ दिए. जिससे घर में किसी को इस बात का पता नहीं चले. लेकिन वहां से गुजरनेवालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को पहले से सूचित कर दी थी.