कोल्हापुर – कोल्हापुर में एक आश्रमस्कूल के हॉस्टल में खिड़की के पास सोने को लेकर विवाद के चलते एक विद्यार्थी की हत्या करने की घटना घटी. खिड़की के पास सोने को लेकर दो विद्यार्थियों में झगड़ा हुआ, यह झगड़ा इतना बड़ा कि मारामारी में तब्दील हो गया. जिसमें एक विद्यार्थी के मौत हो गई. यह घटना करवीर तहसील के रजपूतवाडी में घटी. शंकर सावलाराम झोरे की इस घटना में मौत हो गई. इस मामले में ग्यारहवीं क्लास में पढ़नेवाले छात्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
महाविद्यालय के परिसर में लड़कों का हॉस्टल है. आरोपी विद्यार्थी शंकर को खिड़की के पास सोने के लिए कह रहा था, शंकर खिड़की के पास सोना नहीं चाहता था. ठड़ की वजह से कोई भी खिड़की के पास नहीं सोना चाहता था. दोनों में खिड़की के पास कौन सोएगा इस बात को लेकर काफी वाद विवाद हुआ. वाद विवाद को बढ़ते समय नहीं लगेगा दोनों में काफी मारपीट हुई, जिसमें शंकर की मौत हो गई. आरोपी ने मारपीट के दौरान शंकर के सीने, पेट पर काफी मुक्के मारे थे, जिसकी वजह से शंकर की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. बाकी विद्यार्थियों ने इस घटना की जानकारी अधीक्षक दत्तात्रय जाधव को दी. जाधव ने तुरंत घायल विद्यार्थी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया. लेकिन इलाज के दौरान ही शंकर की मौत हो गई थी. हॉस्टल के अधिक्षक दत्तात्रय जाधव ने ही आरोपी विद्यार्थी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है. पोस्टमार्टम के बाद शंकर की बॉडी को उसके परिवारवालों को सौंप दिया गया. शंकर की बॉडी को उसके मूल गांव अंबाईवाडा में ले जाकर अंतिमसंस्कार किया गया.