गुणवंती परस्ते
पुणे – महिलाओं के गले से सोने के गहने छीनकर फरार होनेवाले दो शातिर चोरों को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच (युनिट 1) ने गिरफ्तार किया है. पुणे शहर में चैनस्नेचिंग के 8 अपराध किए जाने की बात सामने आयी है. दोनों चोर चैन स्नेचिंग में काफी माहिर हैं, इसमें से एक चोर को अंबाजोगाई पुलिस स्टेशन ने मोका कानून के अंतर्गत कारवाई भी की है. कुछ दिनों यह आरोपी फरार था. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे ने पत्रकार परिषद में दी.
पुलिस ने इस मामले में जाफर फकरू इराणी (उम्र 28) और जावेद इबादत अली जाफरी (उम्र 28) को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रूपए के 148 ग्राम के सोने के गहने जब्त किए गए हैं. शातिर आरोपी जाफर इराणी पर इसके पहले अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के अनुसार अपराध दर्ज है. और जावेद इबादत जाफरी के ऊपर चैन स्नेचिंग के 23 अपराध दर्ज हैं. बीड जिले के अंबाजोगाई पुलिस स्टेशन में मोका के अपराध का वॉटेंड आरोपी था.
यह कारवाई क्राइम ब्रांच (युनिट 1) के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितीन भोसले-पाटिल, सहायक निरिक्षक संजय कापरे, उपनिरिक्षक हर्षल कदम, दिनेश पाटिल, कर्मचारी श्रीकांत वाघवले, इरफान मोमीन, तुषार खडके, सुधाकर माने, मोहन येलपले, राजू पवार, प्रकाश लोखंडे, महबूब मोकाशी, अशोक माने, रिजवान जिनेडी, उमेश काटे, सुभाष पिंगले, गजानन सोनुने, इमरान शेख ने की है.