पुणे – पुणे में एक पति पत्नी ने अपने बेटे की मौत के बाद आत्महत्या करने की घटना का खुलासा हुआ है। पुणे के बाणेर में लिंक रोड पर बसंत विहार सोसायटी में तीनों की लाश मिलने से शहर में खलबली मच गई। चार साल के बेटे की बीमारी से मौत के चलते पति पत्नी ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई।
बेटे की मौत का सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त, पति पत्नी ने की आत्महत्या
Team TNV January 19th, 2018 Posted In: Pune Express
Team TNVगुणवंती परस्ते
पुणे पुलिस के परिमंडल 4 के डीसीपी गणेश शिंदे ने बताया की इस घटना में जयेश पटेल (34), भूमिका पटेल (30) और बेटा नक्ष पटेल (4) की लाश बंद फ्लैट से बरामद की गई है। जयेश पटेल एक IT कंपनी Q logic में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य करते थे। दोनों पति पत्नी गुजरात के अहमदाबाद से थे। दीवाली के समय ही पुणे में 80 लाख में नया घर लिया था। उनके बेटे को जन्मजात बीमारी थी। बीमारी क्या थी इसका अभी तक जानकारी मिली नहीं है। बेटे को फिट आने से मौत होने के बाद दोनों पति पत्नि ने आत्महत्या की है। बेटे की मौत पर अभी तक ठीक से जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
जयेश काम में काफी अच्छा था, दो दिनों से ऑफिस नहीं जाने की वजह से ऑफिस वाले दोस्त कॉल कर रहे थे। दो दिनों तक कॉल नहीं उठाने की वजह से दोस्तों को कुछ गड़बड़ लगी। दोस्तों ने सोसायटी में कॉल करके घर पर पता लगाने को कहा। सोसायटी के लोगों ने फ्लैट का काफी दरवाजा खटखटाया, कुछ गड़बड़ होने की वजह से तुरंत पुलिस को कॉल किया। पुलिस गैलरी से फ्लैट के अंदर दाखिल हुई। अंदर तीनों की लाश देखकर सोसायटी के लोगों को काफी सदमा लगा। लोगों का कहना था कि यह फैमिली काफी अच्छी थी। दोनों पति पत्नी में कभी कोई भी वाद विवाद नहीं होता था। अचानक इस तरह की घटना से लोगों को गहरा सदमा लगा है। तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए ससून हॉस्पिटल भेज दिया गया है।