गुणवंती परस्ते
मुंबई – मुंबई में आग की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है, मुंबई में एक बार फिर अग्नि ने अपना तांडव दिखाया, पर इस घटना में भगवान की कृपा से कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है. भिवंडी के बाब कंपाऊंड में एक कारखाने में आग लगने की घटना घटी. यह आग देर रात को लगी, आग किस वजह से लगी, इस बात की जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है.
प्राप्त जानकारी अनुसार कारखाने में अचानक आग लगने से नागरिकों को कारखाने में धुआं और आग की लपटे दिखायी थी, तुंरत नागरिकों द्वारा फायर ब्रिगेड को आग लगने की घटना की जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए. फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से कारखाने की आग बुझा दी है. इस घटना में अबतक कितना नुकसान हुआ, यह जानकारी अबतक प्राप्त नहीं हो सकी है. फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के चलते आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी भी तरह की जीवित हानि नहीं हुई है.
पिछले कुछ दिनों से मुंबई में आग की घटना जारी है, लोअर परेल परिसर में भी गुरुवार को नवरंग स्टुडिओ में आग लगने की घटना घटी थी, जिसमें आग बुझाते हुए एक फायर ब्रिगेड का कर्मचारी जख्मी हो गया था.