पुणे – पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है, कुत्तों के आतंक से नागरिकों में भय का माहौल देखा जा सकता है. एक स्ट्रीट डॉग द्वारा 4 से 5 लोगों के काटने की घटना घटी है, इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चिंचवड के केशवनगर और आसपास के इलाके में स्ट्रीट डॉग के आतंक के चलते नागरिक डर के साये में जी रहे हैं.
कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटना देर रात घटी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नागरिकों को चिंचवड के तालेरा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंचवड परिसर के केशवनगर और अन्य परिसर में कुत्तों ने दो नागरिकों और 2 विद्यार्थियों पर हमला किया है. जिसमें दो नागरिक और दो विद्यार्थी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घायलों का तालेरा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके खिलाफ नागरिकों द्वारा महानगरपालिका में शिकायत भी की जा चुकी है, पर महानगरपालिका के नजरअंदाज के चलते नागरिकों को भय के साये में जीवन जीना पड़ रहा है.