पुणे – पुणे में एकबार फिर बढ़ी चोरी की वारदातें, पुणे के अलग-अलग स्थानों में चोरी की वारदात देखने की मिली. वहीं स्वारगेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत पेट्रोलिंग करते समय दो चोरों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा और चोरों के पास से चोरी का सामान और गाड़ी बरामद की. शहर के दूसरे इलाके सहकारनगर और कर्वेनगर में भी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. पुणे में देर रात अलग अलग दो स्थानों में चोरी की घटनाएं घटी. जिसमें दत्तवाडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत और वारजे पुलिस स्टेशन अंतर्गत इलाके में चोरी की घटनाएं घटी, वहीं स्वारगेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत पुलिस द्वारा रात को पेट्रोलिंग करते समय पुलिस ने दो चोरों को रंगेहाथ भी पकड़ा.
प्राप्त जानकारी अनुसार भाग्यश्री बंगला, सहकारनगर नंबर 2 में देर रात चोरी की घटना घटी. बंगले के सभी लोग घर के ऊपरवाले मंजिले पर सोए हुए थे. घर के ग्राउंड फ्लोअर में घर को कोई भी सदस्य नहीं सोया हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोर बंगले के अंदर घुसे और घर से 3 लाख का माल चोरी करके फरार हो गए. यह मामला दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरी घटना वारजे पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत शाहू कॉलनी में चोरी की घटना घटी. घर के सभी लोग तीन दिन के लिए गांव गए थे. चोरों ने घर से सात से 8 तोला सोना चोरी करके फरार हो गए. इस मामले में सीताराम भट ने वारजे मालवाडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है.
वहीं तीसरी घटना में दो चोर घर से चोरी करके फरार हो रहे थे, रात में पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस की नजर इन दो चोरों पर पड़ी, पुलिस ने चोरों को चोरी के सामान के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. चोरों ने इस दौरान ब्लेड से खुद पर वार करके खुद का जख्मी भी कर लिया था. इस मामले में पुलिस ने शातिर चोर पवित्रसिंग टाक और सन्नीसिंग दुधानी को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से चोरी की गाड़ी भी बरामद की गई है. पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है. स्वारगेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.