पुणे – पुणे में एक 22 वर्षीय युवती ने पासपोर्ट ऑफिस के सातवें मंजिला से कूदकर अपनी जान दे दी. सोमवार की सुबह यह घटना पुणे के मुंढवा इलाके में घटी. सुसाइड करनेवाली युवती एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी. पुणे के मुंढवा में पासपोर्ट ऑफिस के बिल्डिंग में स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी यह पिछले चार महीनों से काम कर रही थी, ऐसा पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने खुदखुशी की है. इस घटना में अश्विनी गवारे (उम्र 22, निवासी शिरूर ) नामक युवती ने आत्महत्या की है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अश्विनी गवारे यह मुंढवा के ग्लोबल टैलेंट ट्रैक इस सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी. पिछले कुछ दिनों से वह छुट्टी पर थी. सोमवार की सुबह काम पर आने के बाद कुछ समय के बाद वह ऑफिस के सातवें मंजिला पर गई और वहां से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस के अनुसार घरेलू विवाद के चलते यह आत्महत्या की है. मुंढवा पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. अश्विनी यह ग्लोबल टैलेंट सर्च कंपनी में पिछले चार महीने से काम कर रही थी. ग्लोबल टैलेंट सर्च कंपनी का ऑफिस पासपोर्ट ऑफिस के इमारत में ही स्थित है. युवती इस कंपनी में टेली काउन्सलिंग का ट्रेनिंग दिया करती थी.
पिछले चार दिनों से युवती ट्रेनिंग देने के लिए नहीं आयी थी. आज सुबह ट्रेनिंग देने के लिए आयी और ट्रेनिंग देने से पहले बिल्डिंग के सातवे मंजिला में जाकर बाल्कनी से कूदकर सुसाइड कर लिया. युवती को तुरंत एशिया कोलंबिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया गया था. लेकिन इलाज से पहले ही युवती की मौत हो गई थी. मुंढवा पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित वालके इस केस की जांच कर रहे हैं.