गुणवंती परस्ते
पुणे के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में काफी शर्मसार घटना घटी है, स्कूल की छात्राओं के साथ बाथरूम में संस्थापक और शिक्षकों द्वारा अश्लील हरकतें करने घटना सामने आयी है. स्कूल की छात्राओं को बुलाकर स्कूल की संस्थापक और टीचर गंदी हरकतें करते थे. यह घटना पुणे के जुन्नर स्थित येनेर इंडियन मीडियम स्कूल में घटी है. स्कूल के संस्थापक सचिन घोगरे सहित दो शिक्षकों के खिलाफ जुन्नर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत जवाहर प्रोजोक्ट के 250 बच्चे जुन्नर तहसील के येनेर इंडियन इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहे हैं. स्कूल में आदिवासी विद्यार्थियों को बाथरूम में बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ किए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. शिक्षकों और संस्थापक द्वारा छात्राओं से घटिया हरकत करनेवाली इस घटना ने गुरू और शिष्य के रिश्ते पर से भरोसा तोड़ दिया है.
स्कूल में जिन से अच्छी शिक्षा की उम्मीद करनेवाले छात्र अब अपने ही शिक्षकों की अश्लील हरकतों से सहमें हुए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य पर चिंता परिवारजनों द्वारा व्यक्त की जा रही है. इस संबंध में आदिवासी अस्मिता संगठन पालघर के सहयोग से आदिवासियों विद्यार्थियों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से बच्चों अभिभावकों के साथ मिलकर संचालक सहित दो शिक्षकों के खिलाफ जुन्नर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.