पुणे – गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर का आदर्श मुख्यमंत्री के रूप में सम्मान किया जाएगा. साथ ही युवाओं में राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में रूचि पैदा करने के उद्देश्य पुणे में तीसरा युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है. इस युवा संसद का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर करेंगे और साथ ही युवाओं को राजनीति और समाज हेतू अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित भी करेंगे. नर्हे स्थित डॉ. सुधाकरराव जाधवर सोशल एण्ड एज्युकेशनल ट्रस्ट की तरफ से तीसरे युवा संसद का आयोजन किया गया है. यह जानकारी संस्था के संस्थापक एडवोकेट शार्दुल जाधवर ने प्रेस वार्ता में दी.
साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 3 से 4 फरवरी के दौरान किया गया है. 3 फरवरी के दौरान युवा संसद का उद्घाटन सुबह 10 बजे किया जाएगा. उद्घाटन समारोह में राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, विधायक भीमराव तापकीर भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में आदर्श सांसद का पुरस्कार संजय पाटील व डॉ. हिना गावित, आदर्श विधायक बच्चू कडू व संग्राम थोपटे, आदर्श नगरसेवक गोपाल चिंतल, आदर्श सरपंच ऋतुजा आनंदगांवकर, आदर्श युवा पुरस्कार ललिता बाबर को प्रदान किया जाएगा. महाराष्ट्र और गोवा से करीब 250 से ज्यादा विद्यार्थी नेहरु युवा केंद्र के जरिए संसद में शामिल होंगे. महाराष्ट्र से पुणे, कोल्हापुर, अकोला, सातारा, मराठवाडा, मुंबई सहित विभिन्न जिले से 2 हजार विद्यार्थी युवा संसद में उपस्थित होंगे.