कोल्हापुर –
कोल्हापुर जिले में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने पत्नी सहित खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना सामने आयी है. पुलिस द्वारा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या की होगी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली . कोल्हापुर के देवकर पाणंद में यह घटना घटी. इस घटना में बबनराव बोबडे (उम्र 65, निवासी देवकर पाणंद, कोल्हापुर) ने अपनी पत्नी रेखा बोबडे को गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में काफी हलचल मच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बबनराव बोबडे यह अपनी पत्नी रेखा के साथ देवकर पाणंत में मनीषा एम. घोटगे के फ्लैट में एक साल से किराए से रह रहे थे. 8 साल पहले ही वे मुंबई से पुलिस विभाग से रिटायर्ड हो गए थे. दोनों दंपति को दो बेटे हैं, एक बेटा एअरपोर्ट में नौकरी करता है और दूसरा बेटा होटल में शेफ की नौकरी करता है. देवकर पाणंद में ही नीलकमल अपार्टमेंट में उनकी भतीजी का बेटा महेश सुरेश अडसुले रहता है. जिसके यहां बबनराव हमेशा सुबह आना जाना किया करता थे. मंगलवार सुबह बबनराव के नहीं आनेपर मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जिससे परेशान होकर सुरेश उनके किराए के घर में उनसे मिलने गया, काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खोला तो सुरेश ने बेडरूम की खिड़की से झांककर देखा तो बेड पर पत्नी सहित बबनराव की खून से लथपथ लाश देखी.
इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफतीश में लग गई. पर अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि बबनराव ने पत्नी की हत्या कर खुद आत्महत्या क्यों की. पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है.