गुणवंती परस्ते
पुणे – केंद्रीय लोकसेवा आयोग (युपीएससी) की कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेस (सीडीएस) परीक्षा में पुणे की श्रृति श्रीखंडे ने देश में अव्वल आकर पुणे का नाम रोशन किया है. परीक्षा का रिजल्ट गुरूवार को घोषित हुए थे. चेन्नई में श्रृति श्रीखंडे का अधिकारी के लिए एक साल ट्रेनिंग होगी. श्रृति श्रीखंडे ने खास साक्षात्कार में बताया कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने युपीएससी डिफेंस की परीक्षा पास कर ली है, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मैं देश में अव्वल आयी हूं. मुझे मेरे एक दोस्त के जरिए यह पता चला कि मैं देश में अव्वल आयी हूं.
आर्मी ज्वाइन करने ख्वाब बचपन से ही देखा था, क्योंकि मेरे पापा खुद आर्मी में हैं. मैं अपने पापा की ही तरह डिफेंस में जाना चाहती थी, आज में अगर युपीएससी डिफेंस की परीक्षा में अव्वल आयी हूं तो उसका पूरा श्रेय मेरे पापा को जाता है. मेरे पापा आर्मी में मराठा लाइफ इंफेंटरी में ब्रिगेडियर हैं. मेरे पापा आर्मी में होने की वजह से मैं भारत के अलग अलग प्रदेश में रह चुकी हूं, पापा की तरह मैं भी आर्मी में जाना चाहती हूं.
श्रृति ने बताया कि मैंने युपीएससी डिफेंस की पढ़ाई के लिए घंटों-घंटो पढ़ाई नहीं की है, मैं अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी करती थी. मैं पुणे के ही इंडियन लॉ सोसायटी (आईएलएस) से कानून की पढ़ाई कर रही हूं, मैं रोज अखबार, प्रतियोगिता परीक्षा संबंधित मैगजीन पढ़ा करती थी और एनसीआरटी की पहली से लेकर दसवीं की बुक भी पढ़ा करती थी. पर युपीएससी की परीक्षा में 64 प्रतिशत करंट अफेयर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाना होता है. जब आप युपीएससी की परीक्षा के तैयारी करते हैं, तो घंटों-घंटो बुक में घुसे रहने की जरूरत नहीं है, जितने भी घंटे आप पढ़ाई कर रहे हैं तो ध्यान लगाकर पढ़े. बार-बार रिविजन करे, जो हर परीक्षा के लिए काफी जरूरी है.
युपीएससी डिफेंस की परीक्षा में देश में अव्वल आने की जानकारी मुझे बिल्कुल नहीं थी. मुझे मेरे एक दोस्त ने फोन करके बताया कि मैंने युपीएससी डिफेंस की परीक्षा पास कर ली है और उसमें मैं देश में अव्वल हूं, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था, मैंने युपीएससी की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देखा तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैं देश में अव्वल आयी हूं. यह खुश खबरी मैंने सबसे पहले अपने मम्मी पापा को दी. यह खबर सुनकर मेरे मम्मी पापा के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.
आर्मी की लाइफ बचपन से मैंने करीब से देखी है, मेरे पापा खुद जम्मू और श्रीलंका जैसे जगहों पर जाकर आए हैं, मुझे भी आर्मी ज्वाइन करके देश के अलग अलग जगहों पर देश की सेवा करना है, मैं हमेशा से देश के लिए खातिर सेवा करना चाहती थी, इसलिए हमेशा से आर्मी ज्वाइन करना चाहती थी. आज मेरा यह सपना पूरा होने को आया है, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मुझे आर्मी ज्वाइन करने के बाद देश की सेवा करने का अवसर मिल रहा है. आर्मी में जाने के लिए फिजिकिल फिटेनस भी बहुत आवश्यक है, इसलिए हमें रोजाना अपने फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए और फिजिकल फिटनेस से संबंधित एक्टिविटी करते रहना चाहिए. मैं आर्मी बैकग्राऊंड से हूं तो मुझे पता है कि खुद को कैसे फिट रखना है, मेरे पापा खुद मुझे हमेशा फिट रहने के फंडे देते रहते हैं. मुझे पढ़ाई के साथ साथ नोबल पढ़ना बहुत अच्छा लगता है, सबसे ज्यादा मुझे मेरे दोस्तों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है, हम दोस्त साथ मैं मिलकर मूवी देखने जाते हैं, रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ अलग अलग टेस्टी फेड खाना बहुत पसंद है.