मुंबई – मुंबई में दादर रेल्वे स्टेशन में लोकल के दो डिब्बों में आग लगने की घटना घटी. यह घटना शुक्रवार रात को घटी थी, एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया था. अग्निशामक टीम ने समय रहते आग पर काबू लिया था, जिससे बड़ी अनहोनी होने से टल गई. शार्ट सर्किट की वजह से लोकल के डिब्बे में आग लगने की घटना घटी थी. ऐसी प्राथमिक जानकारी रेल्वे विभाग द्वारा प्राप्त हुई है.
प्राप्त जानकारी अनुसार दादर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में यह घटना घटी, यह लोकल ठाणे की ओर जानेवाली थी, लेकिन अचानक रात 9.22 बजे लोकल डिब्बे से धुआं निकलने लगा था. लोकल के डिब्बे से धुआं निकलते देख तुरंत लोकल ट्रेन को रूकवाया गया. दादर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर तुंरत गाड़ी रुकवायी गई और अग्निशामक विभाग को जानकारी दी गई. आग धीरे धीरे बढ़कर दूसरे डिब्बे में भी पहुंच गई थी, रेल्वे कर्मचारियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया था. घटनास्थल पर अग्निशामक टीम की गाड़ी पहुंचने के बाद एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था.
प्लेटफॉर्म नंबर 1 की यातायात कुछ देर के लिए ठप्प हो गई थी. इस लोकल के पीछे आनेवाली टिटवाला, बदलापुर, डोंबिवली लोकल की यातायात रोक दी गई थी. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है. अग्निशामक दल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थी. भगवान की कृपा से कोई भी जीवितहानि नहीं हुई है.