पुणे- मराठी नाटक के निर्देशक दिलीप कोल्हटकर की पत्नी उनके ही घर में संदिग्ध रूप से हत्या करने का मामला सामने आया है. मराठी नाटक के निर्देशक दिलीप कोल्हटकर की पत्नी की एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की घटना सामने आयी है. इस घटना में दिपाली कोल्हटकर के सिर पर वार करके हत्या की गई और उसके बाद उनकी लाश को जलाने की कोशिश की गई. यह गुरूवार देर रात को घटी. यह मैथली सोसायटी, मेंहदले गैरेज के पास घटी है,
प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक दिपाली कोल्हटकर (उम्र 65) अपने पति और मां के साथ घर में रहती थी, देर रात घर से धुआं आने के बाद आस पास के लोगों को कुछ शंका हुई, पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई, पुलिस जब घटनास्थल पर दाखिल हुई तो दिपाली कोल्हटकर की आधी जली हुई लाश पायी गई. उनकी लाश को ससून हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला कि सिर पर वार करेक हत्या करने के बाद लाश को जलाने की कोशिश की गई है. यह मामला अलंकार पुलिस स्टेशन में दर्ज करने प्रकिया चल रही है.