पुणे –
अंतिमसंस्कार के कार्यक्रम के लिए जा रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की घटना घटी. यह घटना पुणे सोलापुर हाइवे पर वरवंड गांव के पास घटी. सड़क दुर्घटना में मौत हुई मां-बेटे उरली कांचन के रहनेवाले थे. इस घटना में सोमनाथ लक्ष्मण सुतार (उम्र 29) और सुलाबाई लक्ष्मण सुतार (उम्र 48) यह दोनों नीरा नरसिंह पूर में अंतिम संस्कार विधि के लिए जा रहे थे.
यह दोनों बाइक से पुणे-सोलापुर हाइवे से जा रहे थे. हाइवे क्रॉस करके खेत की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी दो बाइक की जबरदस्त टक्कर होने से भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी. उसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने मां-बेटे को कुचल दिया था, जिससे दोनों की जगह पर ही मौत हो गई. यह घटना शनिवार सुबह 8 बजे के करीब घटी. इस घटना में घायल हुए लवजी दिवेकर को इलाज के लिए वरवंड स्थित निजी हॉस्पिटल में भरती किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही वरवंड के स्थानिक नागरिकों ने घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर मौजूद थे. घटनास्थल पर जाकर यवत पुलिस ने बॉडी को यवत स्थित उपजिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में यवत पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.