पुणे –
गर्मियों की छुट्टी और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुणे रेल्वे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट अब से दोगुना कीमत पर नागिरकों को खरीदना पड़ेगा. प्लेटफॉर्म टिकट की नई कीमत 15 से जून से 20 रूपए लागू की जाएगी. पुणे स्टेशन में दिन पर दिन यात्रियों और नागरिकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. इस बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल्वे प्रशासन द्वारा पुणे रेल्वे स्टेशन पर अब से प्लेटफॉर्म टिकट दोगुना कीमत पर खरीदनी पड़ेगी.
रेल्वे प्रशासन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में सुचारू व्यवस्था और असामाजिक घटनाओं को टालने के उद्देश्य से भी यह बड़ा कदम रेल्वे प्रशासन द्वारा उठाया गया है. गर्मियों की छुट्टियों और त्यौहारों की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ रेल्वे जमा होती है, जिसकी वजह से सुचारू व्यवस्था को बनाए रखना काफी कठिन होता है, साथ ही विभिन्न प्रकार की असामाजिक घटनाएं भी होने का अंदेशा बना रहता है. इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए तथा भीड़ को प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म की टिकट दर 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दी गई है. प्लेटफॉर्म की बढ़ायी गई टिकट दर 15 जून से लागू की जाएगी.