अंबरनाथ –
अंबरनाथ शास्त्रीनगर में एक अजीब घटना घटी, डेढ़ साल की बच्ची एक गरम चटनी के बर्तन में खेलते खेलते अचानक गिर गई, जिससे बच्ची 80 प्रतिशत जल गई थी. इस घटना में बच्ची की मौत हो गई. इस घटना से परिवार को गहरा सदम लगा है. घर में इडली-वडा के लिए चटनी बनायी जा रही थी, वहीं पास में डेढ़ साल की बच्ची भी खेल रही थी. चटनी तैयार होने के बाद एक बड़े से बर्तन में चटनी बनाकर रखी गई थी, लेकिन बच्ची खेलते-खेलते अचानक बर्तन में जा गिरी. इस घटना में बच्ची बुरी तरह से जल गई थी, बच्ची को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया गया था, लेकिन बच्ची की इस घटना में मौत हो गई.
शास्त्रीनगर के रामास्वामी के घर में यह घटना घटी. रामास्वामी यह इडली-वडा का व्यवसाय करते हैं. रोज सुबह 4 बजे उठकर इडली, वडा, सांबर और टमाटर की चटनी तैयार करते हैं. मंगलवार की सुबह तड़के भी वो बड़े से बर्तन में टमाटर की चटनी बनाकर रख थे. वो बर्तन घर के एक कोने में रखा हुआ था. तभी सुबह 5 बजे के करीब तनिष्का खेलते-खेलते बर्तन के पास गई और बर्तन के अंदर झांककर देखने लगी. बर्तन के अंदर झांककर देखते समय वो अंदर गिर गई. घरवालों को इस घटना का पता चलते ही बच्ची को बर्तन से बाहर निकाला और तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट किया, पर तब तक काफी देरी हो चुकी थी. इस घटना में बच्ची की मौत हो गई.
2 Attachments