पुणे –
गुणवंती परस्ते
पुणे में दिनदहाड़े एक सराफा दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की हरकत कैद हो चुकी थी. आरोपी दुकान से लूट का सामान लेकर फरार होते हैं और भागते समय अपने पास के हथियार दुकान के बाहर ही फेंककर रफूचक्कर हो जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में इन बदमाशों की भागने के कारनामे कैद हो जाने की वजह से पुलिस इन आरोपियों तक पहुंच सकी. जितनी तेजी से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, उतनी ही तेजी से चोरों को पकड़ने में पुलिस ने तेजी दिखायी.
पुणे में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने सबकी नींद उड़ा दी थी, जिस तेजी के साथ आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था उसी तेजी के साथ पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान देते हुए 12 घंटे के अंदर गैंग को वापी से ट्रेन में गिरफ्तार किया. पुणे के रविवार पेठ स्थित बुधवार की दोपहर 3.20 बजे के करीब यह घटना घटी थी, पांच लोग तेजधार हथियार लेकर सराफा दुकान में घुसे और हथियार की नोंक पर 24 लाख का माल लूट कर फरार हो गए थे. लूटने के बाद यह आरोपी तेज रफ्तार से देश से भागने के फिराक में थे, पर पुलिस ने कारवाई में तेजी दिखाते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच युनिट 2 ने यह कारवाई देर रात की.
पुणे के रविवार पेठ में दिनदहाड़े पायल गोल्ड सराफा दुकान में 24 लाख रुपयों का माल लूटनेवाली गैंग को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. देर रात कारवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंग को वापी से ट्रेन में पकड़ा. यह गैंग ट्रेन में सफर करके गुजरात के रास्ते नेपाल भागने के फिराक में थी, जिसे क्राइम ब्रांच ने रास्ते में ही धर दबोचा. इस मामले में क्राइम ब्रांच मनीष स्वार, मनोज बुगडी, प्रकाश खडका, देवेंद्र बहादुर इन चारों को हिरासत में लिया है. इन चारों ने कल दोपहर 3.30 बजे के करीब रविवार पेठ स्थित पायल गोल्ड इस गोल्ड ट्रेडिंग और होलसेल सराफा दुकान में मनोज जैन को तेजधार हथियार दिखााकर दुकान से 700 ग्राम सोना, 30 हजार रूपए कैश और 2 मोबाइल लूट करके फरार हो गए थे.