अमरावती
महाराष्ट्र के अमरावती शहर के दो अलग- अलग निजी हॉस्पिटल में दो नवजात बच्चों की मृत्यु की घटना घटी. डॉक्टरों की लापवरवाही के चलते बच्चों की मौत होने का आरोप परिजनों और रिश्तदारों ने लगाया है. इस मामले में हॉस्पिटल प्रशासन और डॉक्टर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
अंबिका नगर में डॉ. आरती काबरा के हॉस्पिटल में रविवार की सुबह एक नवजात शिशु की मृत्यु हुई, साथ ही रुक्मिणीनगर में लाइफकेअर हॉस्पिटल में 22 दिन की एक बच्चे का इलाज चल रहा था, जिसकी 3 मार्च को मौत हो गई. दोनों बच्चों की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों की लापरवाही के चलते बच्चों की मौत हुई है. इस मामले में फ्रेजरपुरा व राजापेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अंजनगाव बारी स्थित विनोद सदाशिव गभने की पत्नी नूतन की अंबिकानगर क्षेत्र के डॉ. आरती काबरा हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई थी. डिलीवरी के दरम्यान नूतन के एक प्यार से बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन कुछ ही क्षण बाद बच्चे की मौत हो गई थी, बच्चे की जांघ में जख्म के निशान थे और पैर से खून निकल रहा था. डॉक्टर की लापरवाही के चलते बच्चे की मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए बच्चे के पिता विनोद गभने ने कारवाई की मांग की है, फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने बच्चे की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया है.
शनिवार दोपहर राजापेठ पुलिस में केकतपुर स्थित निवासी प्रवीण मधुकर मेश्राम ने शिकायत दर्ज करवायी है. मेश्राम की 22 दिन बच्ची का इलाज शहर के रुक्मिणी नगर में लाइफकेअर हॉस्पिटल में शुरू था. बच्चे की स्थिती अच्छी थी, लेकिन अचानक शनिवार की दोपहर को बच्ची की स्थिती खराब होने से मौत हो गई, ऐसा आरोपी परिजनों ने लगाया है.