पुणे –
पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड (पीएमपीएमएल) की ओर से विश्व महिला दिन के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए खास तेजस्विनी महिला बस सेवा की शुरू की जा रही है. यह बस सेवा 8 मार्च से शुरु की जाएगी. यह बस हडपसर से वारजे मालवाडी, मनपा भवन से लोहगांव, कोथरुड डेपो से कात्रज, कात्रज से शिवाजीनगर स्टेशन, निगडी से हिंजवडी माण फेज 3, कात्रज से म.हौ.बोर्ड, भोसरी से मनपा भवन व भेकराईनगर से मनपा भवन इन 8 बस मार्गों से महिला बस सेवा शुरू की जा रही है.
इस बस सेवा का शुभारंभ सुबह 9 बजे से किया जाएगा. इस बस सेवा का शुभारंभ कात्रज, निगडी, हडपसर, मनपा भवन, भेकराईनगर, भोसरी व कोथरूड इन मुख्य 9 बस स्टैंड से किया जाएगा, जिसका शुभारंभ महामंडल के संचालक के शुभ हस्ते किया जाएगा. महिला बससेवा की सुविधा 30 नई बसों द्वारा किया जाएगा. 8 मार्गों पर सुबह 120 व दोपहर को 18 ऐसे कुल 218 बार राऊंड में बसें चलाई जाएगी.
इसके पूर्व महामंडल द्वारा मार्ग क्रमांक 38 धनकवडी से शिवाजीनगर, मार्ग क्रमांक 82 वारजे मालवाडी से मनपा, मार्ग क्रमांक 123 मनपा से निगडी इन मार्गों पर खास महिला बसें 6 बार राऊंड में चलायी जाती हैं.