पुणे – होलसेल में गुटखा बेचने के मामले में एक शातिर अपराधी को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच (युनिट 1) की टीम ने गिरफ्तार किया गया है. यह शातिर अपराधी चोरी से होलसेल में गुटखा बेचा करता था, आरोपी के पास से पुलिस ने 10 लाख रूपए का माल जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने दीपक अशोक अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अन्न व औषध विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर यह कारवाई की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी चोरी छुपे होलसेल में गुटखा बेचा जा रहा है, खबर की पुष्ठि करने के बाद जुनी सांगवी स्थित शिव ट्रेडर्स दुकान में छापाकर पुलिस ने बड़े पैमाने में गुटखा जब्त किया. इस कारवाई में पुलिस ने तंबाखू मिश्रित गुटखा, पानमसाला, गोवा कुल कीमत 6 लाख 9 हजार 826 रुपए व एक टेम्पो कीमत 4 लाख 50 रुपए ऐसा कुल मिलकर 10 लाख 51 हजार 826 रूपए का माल जब्त किया है. शातिर आरोपी गुटखा एक ही स्थान में नहीं रखता था, गुटखा आने के बाद तुरंत होलसेल में बेच दिया करता था.
यह कारवाई अप्पर पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रदीप देशपांडे), पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे (क्राइम), सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम 1) समीर शेख के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितीन भोसले-पाटिल, सहायक पुलिस निरिक्षक धनंजय कापरे, पुलिस सब इंस्पेक्टर हर्षल कदम, दिनेश पाटिल, पुलिस कर्मचारी सचिन जाधव, इमरान शेख, इरफान मोमीन, श्रीकांत वाघवले, प्रकाश लोखंडे, सुभाष पिंगले, महबूब मोकाशी, राजू पवार, रिजवान जिनेडी, अशोक माने, सुधाकर माने, तुषार खडके, गजानन सोनुने, प्रशांत गायकवाड ने की है.