पुणे
पुणे के पिम्परी इलाके में पेपर का बॉल फेंक कर मारने के मामूली विवाद के चलते एक छात्र पर कॉलेज में ही जानलेवा हमला किया गया। चिंचवड़ के फत्तेचन्द जैन कॉलेज में सोमवार की सुबह हुई इस सनसनीखेज वारदात में रूपेश राजेश गायकवाड़ (17) निवासी बलवंत कालोनी, चिंचवड़ नामक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसका एक स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज जारी है। वह इस कॉलेज की 11वी कक्षा में पढ़ता है। इस वारदात से कॉलेज की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है।
पुलिस के अनुसार, इस विवाद की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी जिसमें रूपेश का पेपर बॉल मारने को लेकर कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था। हांलाकि बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई, मगर आज यह झगड़ा वारदात में तब्दील हो गया। आज सुबह 7 बजे के करीब लेक्चर शुरू रहने के दौरान एक छात्र रूपेश की क्लास में आया और उसे प्रिंसिपल ने बुलाया है, ऐसा बताया। जब वह बाहर निकला तब वहां घात लगाए बैठे दो हमलावरों ने कोयते से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर यहाँ से भाग गए। घायल रूपेश को समीप के अस्पताल में ले जाया गया। चिंचवड़ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।