पुणे –
पुणे के शिवाजीनगर इलाके में रहनेवाले युवक को विदेश में नौकरी का लगाने का लालच देकर उसके दोस्तों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. युवक के दो दोस्तों ने लालच दिया कि उसकी विदेश में अच्छी नौकरी पर लगा देंगे और युवक से 11 लाख रुपए ऐंठने के बाद कोई भी नौकरी नहीं लगवाते हुए धोखाधड़ी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में योगेश अप्पासाहेब जाधव (उम्र 31) ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी है. इस मामले में पुलिस ने कांचन मुदगल और परेश मनोहरलाल पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पिछले एक साल से यह दोनों शख्स योगेश को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रूपए ऐंठ चुके हैं, लेकिन अबतक नौकरी नहीं लगने की वजह से योगेश को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. इसलिए योगेश ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है.