पुणे –
अगस्त 2016 से अप्रैल 2017 अवधि का महाराष्ट्र राज्य में अपराधों की 15 श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को अपराध सिद्धी पुरस्कार से नवाजा गया. 80 अधिकारी व कर्मचारियों को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस संजय कुमार द्वारा कृतज्ञतापत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया. साथ ही चेन्नई में संपन्न हुए अखिल भारतीय पुलिस कर्तव्य सम्मेलन में महाराष्ट्र पुलिस दल ने कुल तीन रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किए थे. पदक विजेता खिलाड़ियों सहित अपराधिक जांच अनुभाग के अंतर्गत लिए गए खेल स्पर्धा में विजेता संघ का भी सम्मान किया गया.
इस समय राज्यभर के विभिन्न विभाग के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जिन अधिकारियों द्वारा गंभीर अपराध का कुशलता पूर्वक जांच किया गया, ऐसे अधिकारियों का सम्मान किया गया. जिसमें से एक केस प्रीति राठी एसिड हमला मामला के साथ बीडकीन पुलिस स्टेशन औरंगाबाद ग्रामीण के अपराध में 11 आरोपियों को मोक्का अंतर्गत सजा, सीआईडी द्वारा जांच किए गए वेंगुर्ला पुलिस स्टेशन में दर्ज डबल मर्डर केस जैसे गंभीर मामले अपराध सिद्धी पुरस्कार में समावेश किए गए थे.
पुलिस दल के कर्मचारी व अधिकारी हमेशा अपने काम की वजह से बहुत से तनावों से गुजरना पड़ता है. इस तनाव से छुटकारा दिलाने के लिए व एक नई प्रेरणा निर्माण हो इसलिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न तरह की क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस क्रीडा स्पर्धा में विभाग के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था.
अपराध की जांच करते समय अपराधियों तक पहुंचना यह सिर्फ किसी कर्मचारी का काम नहीं है, इसके लिए राज्यभर के विभिन्न क्षेत्र के कर्मचारियों के सहयोग की आवश्यकता होती है. कोर्ट में केस चलाना भी एक कला है, शिकायत दायर करने के साथ अपराध की जांच करना एक टीम का काम है. ऐसे विचार अतिरिक्त महानिदेशक संजय कुमार ने व्यक्त किए. यह पुरस्कार समारोह 2009 से शुरू किया गया था. पुलिस दल के कर्मचारियों में एक नई प्रेरणा हो, इसलिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. ऐसा भी उन्होंने कहा.
कार्यक्रम राज्य अपराध जांच विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुनील रामानंद, पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. जय जाधव, पुलिस अधीक्षक कल्पना बारवकर साथ ही सीआईडी विभाग केअधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.