पुणे : गणगौर पूजन उत्सव के अवसर पर बालाजी मंदिर नारायम पेठ महिला मंडल की ओर से गणगौर शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. इस शोभा यात्रा में ढोला ताशा की गजर और राजस्थानी गानों पर महिलाओं ने नृत्य किया.
संस्था की अध्यक्षा राधिका कासट, सचिव शोभा डागा, कोषाध्यक्षा मीना भक्कड, उपाध्यक्ष मीना फोफलिया साथ ही ज्योति भुतडा, उज्जवला भुतडा, नीता तापडिया, नेहा बिहाणी, मीना मणियार, श्रीकांता बिहाणी, सरीता कासट, गीता राठी ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. संस्था की सलाहकार सीता बाहेती, शारदा राठी व वर्षा कासट ने मार्गदर्शन किया.
गणगौर पूजन राजस्थानी समाज की महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह उत्सव माना जाता है. यह उत्सव शिव-पार्वती के विवाह से संबंधित है. कुंवारी कन्याओं को अच्छा जीवन साथी और सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं. यह व्रत रखने से महिलाओं को शिव-पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
इस कार्यक्रम में छोटी लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं शामिल होती हैं, इस उत्सव में शिव पार्वती के आगमन के अवसर पर 16 मार्च से 20 मार्च के दौरान गणगौर शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. 19 मार्च को आयोजित किए गए शोभायात्रा में महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई थी और घुमर नृत्य करके कार्यक्रम का आनंद उठाया था.