पुणे – समय पर बिजली बिल नहीं भरने की वजह से महावितरण की ओर बिजली की सप्लाई खंड़ित करने गए दो महिला कर्मचारी के साथ गाली गलौच करने का मामला सामने आया है, गालीगलौज करने की घटना म्हालसकर वाडी, तलेगांव दाभाडे में मंगलवार की घटी. इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगुरुनगर विभाग के अंतर्गत बिजली बिल समय पर नहीं भरनेवाले ग्राहकों की बिजली खंडित करने की कारवाई शुरू है. तलेगांव दाभाडे में म्हालसकर वाडी में महावितरण के विद्युत सहायक सीमा वानखेडे और माधुरी इंगले इस दौरान बिजली खंडित करने की कारवाई करने गई थी, इस दौरान रिद्धी सिद्धी मोबाइल दुकान का भी बिजली बिल बकाया था, इसलिए दुकान का बिजली खंडित की गई थी। इस बात से नाराज होकर आरोपी ओम यादन ने लाइट कनेक्शन किसने कट करने को कहा और जोर जोर से चिल्लाकर महिला कर्मचारियों के साथ गालीगलौज करके धमकी दी. इस मामले में तलेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.