पुणे
पुणे में महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ के चुनाव का द्वेष मन में रखकर रिवाल्वर पेट में लगाकर हत्या करने की कोशिश के मामले में बंडगार्डन पुलिस स्टेशन ने अमोल मुरलीधर घुले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में नितीन धोंडीराम बनकर (उम्र 48, निवासी, मुंबई) ने शिकायत दर्ज करवायी है। यह घटना 19 मार्च की सुबह 11.15 से दोपहर 12 बजे के करीब महाराष्ट्र राज्य सहकारी संघ के कार्यालय में दूसरे मंजिला के पैसेज में हुई थी। चुनाव के समय काफी हंगामा हुआ था।
19 मार्च को शिकायतकर्ता नितीन बनकर यह संघ के पैसेज में रूके हुए थे, तभी अमोल घुले ने चुनाव के द्वेष मन में रखकर नेता संजय कुसालकर, हिरामण सातकर और रामदास मोरे को तकलीफ दी तो गोली मार दूंगा, ऐसा बोलकर पेट में रिवाल्वर लगाकर जान से मारने की कोशिश की थी। बनकर ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत के लिए आवेदन दिया था। आवेदन की जांच करते हुए पुलिस ने अमोल घुले के खिलाफ सोमवार को बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज किया है।
दक्षिण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर, पुलिस उपायुक्त डॉ. प्रवीण मुंढे, लश्कर विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त जयश्री गायकवाड, बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरिक्षक एम.एम. मुजावर के मार्गदर्शन में यह जांच बंडगार्डन पुलिस ने की।