पुणे
के विश्रांतवाडी इलाके में अवैध रूप से धंधा करनेवाले एक ही परिवार के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कारवाई में पुलिस ने 14 लाख रूपए का माल जब्त किया है, यह परिवार चोरी से गांजा, जुगार और देशी विदेशी शराब बेचने का काम करता था। सहायक आयुक्त खड़की विभाग, विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन और गुंडास्कॉड उत्तर विभाग (क्राइम ब्रांच) ने मिलकर यह कारवाई की है।
इस मामले में पुलिस ने सोनाली विनोद माचरेकर (उम्र 38), उषा कृष्णा माचरेकर (उम्र 27), नजिना मनोहर माचरेकर (उम्र 65), जीजाबाई शंकर यशवंते (उम्र 65), अनिल अरुण देठे (उम्र 24), सचिन सोन्याबाप्पु गवते (उम्र 24) साथ ही जुआं खेलने आए बालाजी महादेव यशवंते (उम्र 24), अन्वर अनिल सय्यद (उम्र 24) और सतीश येडबा गायकवाड (उम्र 38) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास 58 किलो 305 ग्राम वजन का गांजा कुल कीमत 8 लाख 74 हजार 575, देशी विदेशी शराब की अलग अलग कंपनी के 541 बोतल कुल कीमत 1 लाख 4 हजार 700 रुपए, नगद 4 लाख 29 हजार 500 रुपए व जुगार खेलने का सामान कुल कीमत 8 हजार 720 रुपए ऐसा कुल मिलाकर 14 लाख 17 हजार 495 रुपए का माल परिवार से जब्त किया है।
इस परिवार के खिलाफ विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, साथ अड्डा चलानेवाला गुंडया उर्फ सूरज मनोहर माचरेकर व उसका भाई रणजीत मनोहर माचरेकर यह फरार है।
यह कारवाई पुणे पुलिस कमिश्नर रश्मी शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दक्षिण विभाग (क्राइम) प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4 दीपक साकोरे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, संजय निकम (क्राइम 2) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त गणेश गावडे (खड़की विभाग), विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संगीता पाटिल, गुंडा स्कॉड उत्तर विभाग के पुलिस निरिक्षक ब्रम्हानंद नाईकवाडी व कर्मचारियों के सहयोग से की गई।