गुणवंती परस्ते
पुणे – महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने के उद्देश्य से पिछले साल तीन तहसीलों में ली गई थी, पर यह स्पर्धा इस साल 30 तहसीलों तक पहुंच गई है. जिस गांव ने जल संवर्धन के अपनी कड़ी मेहनत से बेहतरीन कार्य किया ऐसे गांवों को सत्यमेव जयते वॉटर कप 2017 से सम्मानित किया जाएगा. 13 जिलों के करीबन 1300 से अधिक गांवों ने इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था. स्पर्धा के विजेताओं का सम्मान 6 अगस्त को किया जाएगा.
पानी फाऊंडेशन की संस्थापिका और अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव, संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्यजीत भटकल और प्रोजोक्ट प्रमुख डॉ. अविनाश पोल ने पुणे में आयोजित एक पत्रकार परिषद के दौरान दी. पुणे के बालेवाडी स्थित श्री शिवछत्रपति क्रीडा नगरी में शाम पांच बजे के दौरान यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पानी फाऊंडेशन के सहसंस्थापक, अमीर खान सहित राज्य के कोने कोने से पांच हजार से ज्यादा लोग उपस्थित रहेंगे.
पानी बचत के लिए गांव के लोगों ने एकजुट होकर बड़े पैमाने पर श्रमदान किया. जिसका अनुभव मैंने स्वंय गांव-गांव जाकर लिया. गांववालों का श्रमदान और पानी बचत के लिए जी तोड़ मेहनत ने यह साबित कर दिया कि जल्द ही महाराष्ट्र के गांव सूखा मुक्त हो जाएगें. ऐसा विश्वास किरण राव ने पत्रकार परिषद में व्यक्त किया.
पिछले साल पहली बार राज्य के तीन तहसीलों में वॉटर कप स्पर्धा ली गई थी. इस स्पर्धा को काफी अच्छा प्रतिसाद मिला था, जिसके चलते इस वर्ष इस प्रतियोगिता में पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ और मराठवाडा के 13 जिलों के 30 तहसीलों हिस्सा लिया था. सभी गांवों के करीबन 8 हजार महिला और पुरूषों को पानी फाऊंडेशन की ओर से प्रशिक्षण दिया गया था. गांवों में श्रमदान के जरिए पानी बचत के लिए किए गए कामों का निरीक्षण किया गया है और जिन गांवों का बेहतरीन काम किया गया है, उन गांवों को 6 अगस्त के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.